विकास के प्रति सरकार के सौतेले रवैये से तंग आकर कोसी युवा संगठन ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका
संवाददाता रितेश हन्नी,सहरसा
सहरसा – ज़िला के विकास के प्रति बिहार सरकार का सौतेला रवैया से तंग आकर कोसी युवा संगठन ने शंकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। संगठन के संस्थापक सोहन झा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से कोशी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दावाद का नारा लगाते हुए बिहार सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश का इजहार किया। कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा ने कहा कि बिहार सरकार को सहरसावासियो की समस्याओ से कोई मतलब नहीं है

सहरसा में समस्याओं का अंबार लगता जा रहा है ज़रा सी बारिश होते ही पुरा शहर नर्क बन जाता है। शहर के गांधीपथ सहित कई मुख्य मार्केट में जल जमाव की समस्या वर्षों से बरक़रार है जल जमाव के कारण व्यवसाई बंधु से लेकर आमजन तक परेशान रहते है संक्रमण फैलने का डर बना रहता है ज़िले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुका है। ज़िले में एक मात्र सदर अस्पताल जिसकी हालत इतनी दैनिय है कि अस्पताल के जाँच घर में एक प्रिंटर तक नहीं है। जाँच रिपोर्ट हाथो से लिखा जाता है सदर अस्पताल में वर्षों से तैयार ICU सेवा बंद परा हुआ है।

युवा नेता सोहन झा ने कहाँ की वर्षों से सहरसावासी एक ओवरब्रिज का माँग कर रहा है। ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रोज़ हज़ारों लोग जाम में फँसते है शहर के बीचों-बीच रेलवे लाईन होने के कारण शहर दो भागो में बँटकर रह गया है पुरा शहर जाम से त्रस्त रहता है सोहन झा ने कहाँ की ओवरब्रिज निर्माण की माँग को लेकर वर्षों से हमलोग आंदोलन कर रहे है जाम की समस्या को लेकर सूबे के मुख्या नीतीश कुमार जी से मिलकर उन्हें जाम के वजह से सहरसावासियों को हो रही परेशानी से अवगत भी करवाते हुए उन्हें ज्ञापन भी सौंपे थे उन्होंने मुझे आश्वासन भी दिया था कि जल्द से जल्द बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा लेकिन आज तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका सोहन झा ने कहाँ की हमें तो लगता है बिहार सरकार के नज़र में सहरसा वासियों की कोई अहमियत नहीं है उन्होंने कहा की हमलोग चुप नहीं बैठेंगे ज़िले भर में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएँगे लोगों को जागरूक करेंगे और हमें विश्वाश है की आने वाले विधानसभा चुनाव में सहरसावासी इस सरकार को इनकी औकाद दिखाने की काम करेगी
पुतला दहन कार्यक्रम में, सोनू मिश्रा, सुमित यादव, टीपू सिंह, पप्पू झा, संजू शर्मा रामानंद कुमार, कुशभाई पटेल, जागो, ई. दीपक यादव, आशीष झा, पम्पम झा, अमन, मिथिलेश यादव, गुलशन माही, सुमन झा, राजीव, जीतू , अभिमन्यु, नीतीश, बाबुल, विशाल, राजन रावत, रॉकी, बादल, आशीष, रमेश दास सहित अन्य मौजूद रहे।