सभी जिलों में होंगे मास्क सेनिटाइजर का वितरण:- यामीन रंजन मिश्रा
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा:-छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामीन रंजन मिश्रा ने आरा परिषदन में प्रेस को सम्बोधन से पहले शहीद वीर जवानों की श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीरो की शहादत खाली नही जाएगी चीन को परिणाम भुगतना पड़ेगा । आगे उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोजपा इस कोरोना महामारी में पूरे भारतीयों के साथ है ।

इस महामारी की रोक थाम के लिए सभी जिलों में मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया जाएगा यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी का है। दूसरी तरफ मीडिया के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आगामी विधान चुनाव की तैयारी कुल 119 सीटों पर चल रही है ऐसे गठबंधन का जो निर्णय हो।लोजपा सभी विधान सभा सीटों का बूथ कमिटी के लिस्ट भी तैयार कर ली है और कार्यकर्ताओं में बिहार के अगला मुख्यमंत्री चिराग पासवान को देखने की चाहत है। जिला अध्य्क्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि भोजपुर लोजपा अपनी कमिटी बूथ स्तर पर बनाकर 80% ,तैयार है।

शेष बूथ कमिटी का गठन इस माह तक कर लिया जाएगा। लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश्वर पासवान ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि लोजपा अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दिन रात कार्य कर रही है तथा भोजपुर जिला पर आदरणीय पूर्व विधान पार्षद श्री हुलास पांडेय एवं पूर्व विधायक सुनील पांडेय का विशेष सहयोग रहता है। लोजपा प्रत्येक निर्णय पर तैयार है । इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सोनू पासवान ने आरा महानगर के सभी बूथ कमिटी के गठन करने एवं संगठन विस्तार हेतु अपने कार्यकर्ता को निर्देशित किया। इस कार्यक्रम में,मीडिया प्रभारी संजू पासवान,निर्मल सिंह,रमेश पासवान,आनन्द मिश्रा, जेपी यादव,आरती देवी ,विकी आदि लोग उपस्थित थे।