जलजमाव से नगर की सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल


सनकर पसरे कीचड़ व नाली के गंदे पानी से गुजरने पर विवश हुए लोग


सफाई पर प्रतिमाह हो रहे 10 लाख रूपये खर्च पर गंदगी हर ओर

संवाददाता जितेन्द्र कुमार/बिहिया:- बारिश के कारण मेन रोड बिहिया समेत नगर के विभिन्न सड़कों पर जलजमाव होने के कारण स्थिति नारकीय हो गयी है. नगर में जगह-जगह जलजमाव व सनकर पसरे कीचड़ के कारण वाहनों समेत लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है. नगर के सब्जी मंडी रोड, नवोदय रोड, ब्लाॅक रोड, टावर रोड, डाकबंगला चैक से उतर दिशा में बारिश के पानी ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है.

हालांकि बरसात पूर्व नगर की लगभग आधी नालियों की सफाई हो चुकी है फिर भी धीमी गति से हो रही सफाई के कारण अभी भी काफी मुहल्लों की नालियों की सफाई शेष रह गयी है जिससे जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ का नजारा देखने को मिल रहा है जिससे लोगों का सड़कों पर आवागमन मुहाल हो गया है. नगर के मेन रोड में तो नालियों के उंची होने व सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर लगभग हमेशा जलजमाव का नजारा दिख रहा है जिसमें कई बाईक सवार अक्सर हीं गिरते रहते हैं।

जलजमाव से सड़क भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जानकारी के अनुसार नगर के 14 वार्डों समेत मुख्य मार्गों की सफाई एनजीओ के माध्यम से करायी जा रही है जिस पर प्रतिमाह लगभग 10 लाख रूपये खर्च हो रहा है. लाखों खर्च के बाद भी नालियों की सफाई व कूड़े का उठाव सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

क्या कहते हैं लोग
(1) व्यवसायी राकेश तिवारी ने बताया कि प्रति माह लगभग 10 लाख रूपये खर्च के बाद भी नगर की सफाई व्यवस्था काफी लचर है. मामूली बारिश के बाद भी सड़कों पर जलजमाव के कारण आवागमन में भारी परेशानी होती है।

व्यवसायी राकेश तिवारी

(2) जदयू नेता लालबहादुर महतो ने बताया कि नगर में सफाई व्यवस्था के नाम पर भारी लूट-खसोट जारी है. हर ओर नालियां भरी पड़ी हैं तथा डोर टू डोर कूड़ा का उठाव भी खस्ता हाल में है जिससे लोगों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है. घटिया सफाई कार्य करने वाले एनजीओ को हटाकर नप कार्यालय को स्वयं सफाई करानी चाहिए।

जदयू नेता लालबहादुर महतो

(3) वार्ड नंबर 9 के निवासी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बरसात पूर्व नालियों की पूरी तरह से सफाई नहीं होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिससे बाजार में निकलना काफी कठिन साबित हो रहा है. जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ के कारण भारी परेशानी हो रही है।

वार्ड नंबर 9 के निवासी वीरेन्द्र कुमार

(4) बरूना निवासी जितेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि सामान खरीदने के लिए बिहिया बाजार में आना काफी कठिन हो गया है।

बरूना निवासी जितेन्द्र सिंह परमार

नगर पंचायत की घटिया सफाई व्यवस्था के कारण लोगों को कीचड़ व सड़कों पर लगे गंदे पानी से गुजरना मजबूरी बन गयी है


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275