सड़क हादसे मे ट्रक खलासी की मौत मचा कोहराम
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर:-कोईलवर थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित हनुमान मंदिर के समीप विगत रात्री एक ट्रक खलासी की मौत हो गई।मृत खलासी युवक बिहटा मनेर थाना क्षेत्र के जिवराखन टोला दरवेश गांव के ऋषिदेव कुमार सिंह के पुत्र 19 प्रिंस कुमार बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार बालू लेकर ट्रक द्वारा छपरा की ओर जा रहा था उसी दरम्यान सड़क संकीर्ण होने के कारण अपना सिर बाहर निकाल गाड़ी देख रहा था लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे एक बालू लदे ट्रक के साइड से सिर दब गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं ट्रक चालक स्थिति देख मौके से फरार हो गया।हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और शव को पंचनामा कर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

वहीं इस घटना के खबर सुन परिजनों मे कोहराम मच गया मां सविता देवी भाई प्रियांसु कुमार व पिता का रो रोकर बुरा हाल है।आपको बता दें कि इस फोरलेन पर अक्सर वाहनों को ओवरटेक करने के दौरान सड़क दुघर्टना होते है जो राहगीर साइकिल सवार, बाइक सवार सहित अन्य कई लोग चपेट में आ जाते हैं जो सड़क हादसे में सैंकड़ों लोग जान गंवा बैठे।