रामनवमी शोभा यात्रा रदद्:-संत शिवनाथ दास जी महाराज

संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा

आरा:-प्रत्येक साल की भांति इस साल 2 अप्रैल 2020 को श्रीराम जन्मोत्व एवं आरा शहर सहित पूरे भोजपुर में निकलने वाली शोभा यात्रा आपात बैठक में लिए गए निर्णय के बाद रदद् कर दिया गया।रामनवमी शोभायात्रा यात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने अपने समिति के पदाधिकारियों के साथ महावीर मंदिर रमना मैदान में आपात बैठक कर पूरे विश्व मे कोरोना वायरस से होने वाले बिमारी के कारण और पूरे बिहार में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर भीड़ भाड़ से आम जनों को होने वाले महामारी से बचाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

रामनवमी शोभायात्रा में जबकि लाखों लाख की भीड़ रहती है ऐसी परिस्थिति में श्री रामनवमी शोभा यात्रा निकालना उचित नही है। तथा भारत सरकार द्वारा भीड़ भाड़ करने या जन समूह से कोरोना वायरस से और बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है ।ऐसी विकट परिस्थित में शोभा यात्रा निकालना उचित नही है अतः शोभा यात्रा को रद्द किया जाता है।आगे अध्यक्ष ने कहा कि 2 अप्रैल को राम भक्त अपने अपने घरों में ही भगवान राम का जन्मोत्सव मनाएं ताकि कोरोना जैसी खतरनाख बीमारी नही हो सके ,हम सभी राम भक्त जन मानस के कल्याण के लिए ही है।
समिति के राष्ट्रीय महासचिव शम्भू प्रसाद चौरसिया ने कहा कि शोभा यात्रा जन हित को देखते हुए रदद् किया गया है ।पहले हम सभी के लिए जन कल्याण का कार्य है इसके बाद ही कोई उत्सव। कोरोना वायरस को पूरे भारत सहित विश्व से भगाने के लिए हम सभी भरत सरकार के साथ है तथा भारत सरकार के नियमो का पालन करना हमरा कर्तव्य है। आज के इस बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष गोकुल सिंह, सुरक्षा प्रमुख राजेश्वर पासवान,नवीन प्रकाश,वीरेंद्र सिंह,अनिल प्रसाद,मुन्ना सिंह,नागेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह,शम्भू सिंह,संजय कनौडिया,बादल जलान, सुनील सिंह,विभु सिंह, आदित्य सिंह आदित्य,आकाश सोनी,शैलेन्द्र कुमार, मोहन विश्वकर्मा, नंदलाल भगत आदि समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275