शहादत को सलाम: शहीद चंदन को पिता व भाई ने दी सलामी तो लोगों का गर्व से चौड़ा हो गया सीना

पिता के मुखाग्नि देते ही जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के तहत फायर कर अपने साथी को दी अंतिम विदाई

शहीद चंदन कुमार की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों लोग,
चंदन अमर रहे के लगे नारे

गांव की मिट्टी में देश के वीर सपूत चंदन का किया गया अंतिम संस्कार

जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद चंदन अमर रहे… के नारों से गूंज उठा भोजपुर

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर

जगदीशपुर।हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात भारत मां का सच्चा सपूत चंदन कुमार हमेशा के लिए अपनी धरती मां के आंचल में सो गया।

शहीद जवान के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालते लोग
शहीद चंदन के ताबूत को देखते ही फफक-फफक कर रोने लगे परिजन
शहीद छोटे भाई चंदन को अपने कंधे पर ले जाते बड़े भाई
शहीद के शव यात्रा में शामिल भोजपुरवासी

इसके पहले दानापुर सैनिक अस्पताल से आर्मी के जवानों ने फुल से सजी विशेष वाहन से पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार को अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे पैतृक गांव प्रखंड अंतर्गत कौरा पंचायत के ज्ञानपुरा पहुंचे। पार्थिव शरीर पहुंचते ही जब तक सूरज चांद रहेगा- शहीद चंदन तेरा नाम रहेगा , शहीद चंदन अमर रहे, और भारत माता की जय…के नारे से गूंज उठा। शहीद के पार्थिव शरीर आते ही गांव में कोलाहल व घर में कोहराम मच गया।बहादुर बेटे के अंतिम दर्शन को रात से ही लोग गांव में जुटे थे।

चंदन का दर्शन व नमन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर लोगों में जहां गांव के बेटे की शहादत पर गर्व की अनुभूति थी, तो बहादुर बेटे को खोने का गम व चीन के खिलाफ काफी गुस्सा भी देखा गया।सबसे पहले गाड़ी से तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को उतारकर परिजनों के बीच ले जाया गया। जहां पिता हृदयानंद सिंह मां धर्मा देवी अपने कलेजा के टुकड़े को देखकर फुट-फुट कर रोने लगे।बेटे के शव देख बूढ़े पिता के मुंह से बोल नही निकल रहे थे।

आंसुओं के सैलाब को अपने दिल में दफन कर दोनों ने सांसारिक विधि विधान से रस्म अदायगी कर लाल को अंतिम यात्रा पर रवाना किया।शहीद को नमन करने के साथ कंधे देने के लिए होड़ मची थी। घर की चौखट से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई, तो कंधा देने के लिए हजारों हाथ उठ गए। मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने के पश्चात अंतिम यात्रा पर निकले भारत मां के वीर सपूत चंदन कुमार पर फूलों की बारिश की गई।

राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि,शहीद को किया सैलूट

लद्दाख में शहीद हुए चंदन कुमार का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में ही किया गया। गांव में ही स्थित गोवर्धन बाबा के समीप पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की व्यवस्था की गई थी। शहीद को बिहार सरकार की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार व खननएवं भूतत्व मंत्री सह जिला प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इनके आलावे मेजर वी.पी सिंह, कर्नल तमशेर सिंह,भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा, एसपी सुशील कुमार, जगदीशपुर एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ श्याम किशन रंजन ने पुष्प चक्र भेंट कर सलामी दी।

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार
शहीद चंदन के बड़े भाई
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार सिंह शहीद चंदन के पुष्प चक्र से श्रद्धांजलि देते

जिसके पश्चात शहीद चंदन कुमार के पिता हृदयानंद सिंह ने मुखाग्नि दी। पिता के मुखाग्नि देते ही सेना की परंपरा के अनुसार जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के तहत फायर कर अपने साथी को अंतिम विदाई दी।

शहीद चंदन के पिता को तिरंगा देते हुए सेना के जवान
शहीद को अपने शस्त्र से सलामी देते सेना के जवान
शहीद चंदन के मुखाग्नि देते पिता हृदयानंद सिंह

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पहुचकर किया शहीद को नमन

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह शहीद जवान के अंतिम विदाई में पहुंचे।उन्होंने ने शहीद चंदन को सलामी देकर सैल्यूट किया।इस मौके आरके सिंह ने शहीद जवान चंदन के गांव के खेल मैदान को उनके नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही एनएच-30 से ज्ञानपुरा गांव तक जोड़नेवाली सड़क तथा तोरणद्वार उनके नाम से करने की घोषणा की।

परिवार वालों ने रखी चंदन के नाम परमवीर चक्र व गांव में बने स्मारक

अंत्येष्टि के बाद शहीद के पिता हृदयानंद सिंह ने सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे मंत्री से स्मारक व तोरणद्वार बनाने के साथ-साथ गांव की सड़क एवं विद्यालय का नाम शहीद चंदन के नाम पर करने की अलावे परमवीर चक्र की मांग की।मंत्री ने पिता की मांग को सरकार तक ले जाने का भरोसा दिलाया।

ये रहे मौजूद:अगिआंव विधायक प्रभुनाथ जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया,पूर्व विधायक भाई दिनेश,राजद नेता मनोज सिंह,पूर्व जिला परिषद हाकिम प्रसाद,जदूय नेता मनजी चौधरी, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव ने पुष्प चक्र भेंट कर सलामी दी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275