उनचालीस हजार रुपये के जाली नोटों के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
पकड़ा गया युवक रुपए को बाजार में चलाने के फिराक में था
संवाददाता सोनू शर्मा,आरा
आरा:भोजपुर पुलिस इन दिनों छापामारी कर कई मामले के उद्भेदन करने में जुटी है।पुलिस ने नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव में छापामारी कर 39 हजार रुपये के जाली नोट के साथ कारोबारी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पकड़ा गया जाली नोट सौ तथा पचास के है, जिसे बाजार में चलाने की योजना बनाई जा रही थी।गिरफ्तार आरोपी कटेया गांव का रहने वाला रमेश यादव है। पुलिस जाली नोट के रैकेट को पता लगाने के लिए आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.
