जगदीशपुर में शहीद के नाम जलाया दिया,कहा- फिर छुरा घोंपा
एबीवीपी ने दीया जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर।एबीवीपी जगदीशपुर नगर इकाई की ओर से चीन व भारत के बीच हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह द्वार की चौखट पर दीया जलाकर वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अगुवाई नगर मंत्री विवेक गुप्ता ने किया। विवेक ने बताया कि चार दशक बाद फिर चीन ने हमारे पीठ में छुरा घोंपा है।जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहीद जवानों के परिवार को एक- एक करोड़ रुपया देनेर उनके बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की।

इस मौके पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद अमर रहे का नारा लगाकर वीर शहीदों को याद किया।साथी चाइना गो बैक के भी नारे लगाए। मौके पर नगर सह मंत्री रंजन सिंह, एस एफ डी प्रमुख विशाल सिंह, सोनू कुमार, आशीष कुमार, श्याम कुमार, राहुल पटेल, मिट्ठू केसरी राजू केसरी, मंतोष ठाकुर सहित दर्जनों शामिल हुए।