ज्वेलरी दुकान से तीन लाख एंव श्रृंगार के दुकान से डेढ़ लाख की चोरी

स्थानीय दुकानदारों ने किया मनैनी बागर पथ को 5 घंटे जाम

संवाददाता मनु कुमार तिवारी/चरपोखरी

चरपोखरी:-चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार पर बुधवार की देर रात चोरों ने चैन गेट काटकर ज्वेलर्स और श्रृंगार के दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम दिया.जवेर्लरी दुकानदार बागर गांव निवासी नारायण प्रसाद के अनुसार बताया जाता है कि मनैनी बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सटे नागेश्वर उपाध्याय के गोला में जवेर्लरी व इसी गोला में बाबूबांध निवासी काशीनाथ साह का श्रृंगार दुकान है. बुधवार की शाम दोनों दुकानदार प्रतिदिन की तरह दुकान के दरवाजा और मेन गेट पर ताला लगा कर घर चले गए. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मेन गेट टूटा हुआ देख कर हो हल्ला किया.

जहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो है.इसके बाद दोनों दुकानदारों को सूचना देकर बुलाया गया .जहां देखा गया कि दुकान के दरवाजा टूटा हुआ है व सभी समान बिखरा पड़ा है.तिजोरी तोड़कर चोरों ने सोने के दुकान से जेवरात,नगदी एवं श्रृंगार के दुकान से सामान चोरी कर लिए हैं.

घटना की सूचना दुकानदारों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही चरपोखरी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. सोने के दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा नगद रुपया बर्तन सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है वहीं श्रृंगार दुकान का कहना है कि करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरों ने चुरा लिया है. दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की घटना का खुलासा करने का गुहार लगाई है.

आक्रोशित लोगों ने 5 घंटे तक किया सड़क जाम

मनैनी बाजार पर आए दिन चोरी, लूटपाट एंव छिनैती जैसी घटना कब घटित होती रहती है. जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारो एवं ग्रामीणों ने पुलिस प्रसाशन के लापरवाही बताते हुए 5 घंटे तक मनैनी बागर पथ जाम कर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए .आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक से टेलीफोनिक बातचीत भी की. इसके बाद पिरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया.दुकानदारों ने मनैनी बाजार पर पुलिस पिकेट बनाने की मांग की.

चोरों और लुटेरों के लिए सेफ जोन बना मनैनी बाजार,

मनैनी बाजार पर इस तरह के घटना पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.आए दिन यहां अपराधिक घटना घटित होते रहती है.लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. बताते चलें कि इसके पूर्व भी ज्वेलरी दुकानदार नारायण प्रसाद के दुकान की दो बार चोरी हो चुकी है और इनके साथ छिनैती की घटना घटित हुई है. जिसमें गोली लगने से जख्मी भी हो गए थे. यह मनैनी बाजार के लिए नया मामला नहीं है.मनैनी में ऐसे दर्जनों कांड घटित हो चुके हैं हाल ही में मनैनी बाजार पर दो अंडा दुकान एवं एक फल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने समान चुरा लिया था. इसके बावजूद भी पुलिस ऐसे घटना पर अंकुश नही लगा पा रही है

फोटो:- 31,28,35,25-
चोरी की घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

फोटो 16:- घटना स्थल पर पहुँची पुलिस

नंबर- 22 ज्वेलरी दुकान में टूटी पड़ी तिजोरी
नंबर- 18,29,श्रृंगार के दुकान में बिखरा पड़ा समान


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275