प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी को लेकर काउप मुंखीया ने बीडीओ से आवास सहायक के प्रति लिखित शिकायत की
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र के काउप पंचयात की मुखिया ने प्रधानमंत्री आवास सहायक पर लगाया मनमानी व् रिश्वत लेने का आरोप ।इस सम्बन्ध में मुखिया कलावती देवी ने बिडिओ को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया व सहायक के ऊपर क़ानूनी करवाई करने की मांग भी की।

मुखिया ने आवेदन में बताया कि ये सहायक पूर्व में भी पंचयात में मनमानी करते आ रहा है व् पंचायत में हौवा उठा दिया है कि आवास योजना का मैं ही सबकुछ हूँ मुखिया कुछ नही है साथ ही बताया कि गरीबो को नही बल्कि पक्के मकान वाले को मोटी रकम लेकर आवास योजना का लाभ दिया है जिसकी शिकायत पूर्व में भी जिलाधिकारी,बिडिओ सहित कई आला अधिकारियो से की थी लेकिन लीपापोती कर ली गई।