पीपा पुल का चदरा प्लेट खिसका आवागमन बाधित।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी क्षेत्र के ख्वासपुर महुलीघाट गंगा नदी स्थित पीपापुल में लगे लोहे के चदरा प्लेट खिसक जाने के कारण लगभग घंटो तक आवागमन बाधित रहा।हालांकि पीपापुल के संवेदक द्वारा तैनात कर्मचारियों की मदद से पुल पर मरम्त करने के बाद पुनः आवागमन शुरू हो सका । इन क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पीपापुल पर रोजाना बालू लदी भारी वाहनों का परिचालन जोरो शोर से जारी है ।

जिसके कारण आए दिन पीपापुल में खराबी होती रहती है। आपको बता दे कि इन क्षेत्र के बालु माफियो द्वारा पुलिस की नजर से बचकर दिन व रात्री मे अवैध बालु लदे ट्रैक्टर बिहार एवं उत्तरप्रदेश राज्य के सीमावर्ती इलाके में ज्यादा दाम में बेचकर अपना पॉकेट भर रहे है । जबकि बिहार राज्य पुल निगम के अधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय थानों को लिखित आवेदन दे कर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश निर्गत किया गया था ।

जिसका उल्लंघन कर बालु माफिया के लोग कर रहे है । लेकिन जिला प्रशासन मौन है आपको बता दें कि पुल के चदरा खिसकने की आम सी बात हो गई जो कुछ दिन पहले ही एक कार सवार लोग इसी पुल के चदरा का प्लेट खिसकने से गंगा नदी में गिरने से बाल बाल बचे हुए थे।लेकिन प्रशासन सब देखते हुए भारी वाहनों पर आज तक रोक नहीं लगा पाई।