अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजपुर,आरा द्वारा गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के सम्मान में चीन का झंडा फुका
संवाददाता धर्मेंद्र कुमार/आरा
आरा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजपुर,आरा द्वारा गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के सम्मान में चीन का झंडा फुकने का काम किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व ऋतुराज चौधरी ने किया।
मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छोटू सिंह
ने कहा कि गलवान घाटी में जिस तरह चीनी सेना ने दोगलिनीति के कारण घात लगा कर भारतीय जवानों पर हमला किया यह निंदनीय है.. भारतीय सेना को इसका जोरदार जवाब देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत चीनी सेना की न हो। अगर कभी भी भविष्य में भारतीय सेना को युवाओं की जरूरत पड़ी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक व कार्यकर्ता अपने देश के लिए मर मिटने का काम करेगा।

मौके पर उपस्थित विभाग प्रमुख चंदन तिवारी
ने कहा की चीन अपनी दोगली नीति का परिचय देते हुए एक तरफ हमारे साथ व्यापार करता है तथा दूसरी तरफ ये हमारे ही पीठ में खंजर भोंकने का काम कर रही है।हम अपने सभी बंधुओं से अपील करने चाहेंगे कि सेना जिस तरह से बहादुरी से उनका मुकाबला कर रही है और उनका मुहतोड़ जवाब दे रही है वैसे ही हमारा भी कर्तव्य बनता है की हम चीनी समानों का विरोध कर चीन को आर्थिक रूप से तोड़ने का काम करे.. यही इन जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी..
अभाविप सरकार से मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द इस पर उचित कदम उठाए ..
मौके पर हिमांशु कुमार ,अनिरुद्ध सिंह, विवेक सिंह, अंकुर पाण्डेय, लड्डू, सागर दिग्विजय, अक्षत पाण्डेय,वीरू,आदित्य कुमार,पुरुषोत्तम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे..