तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन घायल
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार
सहार:-सकड्डी नासरीगंज स्टेट हाईवे 81 पर खैरा मोड़ के समीप ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोड़ पर बाइक को टक्कर मारी जिसमें बाइक पर बैठी महिला गोद में लिए बच्ची एवं बाइक चला रहे पति गिर पड़े। सूत्रों के अनुसार घायल लोग पटना दुल्हीन बाजार के निवासी मजहर कुरैशी के पुत्र सरवर कुरैशी अपनी पत्नी आमना खातून एवं उनकी 3 वर्षीय पुत्र अर्सलान जो दुल्हन बाजार से बिक्रमगंज को जा रहे थे।

घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सहार सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इनका इलाज डॉक्टर अंजनी कुमार ने किया। वही महिला आमना खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है।