प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जाँच संबंधित किया गया शिविर का आयोजन
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-स्थानीय प्रखण्ड के गड़हनी अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भोजपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर शिविर लगाकर होम क्वारनटाइन पर रह रहे प्रवासियों के साथ-साथ आम जन का भी स्वाब जाँच किया गया।चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर रीता शर्मा द्वारा बताया गया कि जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के दिशा निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे कुल 72 प्रवासियों का नामांकन दर्ज किया गया।

सभी प्रवासियों का रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य पाया गया कुछ लोगों का रिपोर्ट सामान्य से कम होने कि स्थिति मे उन्हे दवा दी गई और सलाह दी गई कि खान पान पर ध्यान दें।योगा करें समाजिक दुरी का पालन करें और मास्क का उपयोग निरंतर करें।

इस मौके पर डाॅक्टर आलोक कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार आशुतोष कुमार मिश्र मारुति नन्दन भारद्वाज द्वारिका प्रेम कुमार संजीव कुमार समेत आशा व एनएम मौजूद थी।