आरा:-सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार"दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए हाईटेक पंचायत की मुखिया चयन
महिला मुखिया ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिला कर जिले व सूबे का बढ़ाया गौरव
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। बिहार का एक ऐसा पंचायत जो पूरे सूबे व भारतवर्ष में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, जहां कि एक महिला मुखिया ने पंचायत का उत्थान व सकारात्मक बदलाव ला कर उस पंचायत को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिला कर जिले व राज्य का गौरव बढ़ाया है। हम बात कर रहे हैं भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के आदर्श दांवा पंचायत व वहां की मुखिया सुषुमलता कुशवाहा की। दांवा पंचायत का चयन भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार -2020” के लिए हुआ है।

इस कीर्ति से जिले का हीं नहीं बल्कि पूरे सूबे का मान बढ़ा है।राष्ट्रीय सम्मान पंचायत की चर्चित मुखिया सुषुमलता कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में किए गए बेहतर कार्यों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।दांवा पंचायत और मुखिया ने सरकारी योजनाओं से अलग आपसी तालमेल और संघर्ष से कई कीर्तिमान रचे हैं। खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता,बाल विवाह को रोकने के लिए सिलाई सेंटर की स्थापना, सैनिटरी पैड बैंक की स्थापना, इत्यादि जैसे कार्यों को इस कैटेगरी में सम्मान देने के लिए पैरामीटर बनाया गए।
उक्त पुरस्कार के लिए भारत सरकार के द्वारा बिहार राज्य से कुल चार पंचायतों का चयन किया गया। आदर्श दांवा का का इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए चयन होने पर मुखिया श्रीमती सुषुमलता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सम्मान दांवा की प्रत्येक आम जनता को समर्पित करती हूँ जिन्होंने सत्य और न्याय की लड़ाई में हमेशा डट कर मेरा साथ दिया और साथ हीं पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार एवं भारत सरकार दोनों के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने हम ग्रामवासियों के प्रयासों को एक पहचान दी।

” मुखिया के इस उपलब्धि पर जीविका दीदी महिलाओं ने पंचायत सरकार भवन पर इकट्ठा होकर मुखिया सुषुमलता को फूल मालाओं से लादकर उन्हें स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस सम्मान को पाकर मुखिया गदगद व काफी खुश नजर आई।बधाई देने वालों में शमीमा खातून,अनीता देवी मनोरमा देवी, सरस्वती देवी बंटी सिंह, मिथुन चौधरी, गोरख सिंह, मनोज यादव, सोनू यादव,महमूदा खातून, राजीव कुमार, रविंद्र कुमार ,मकसूद आलम, जगदीशपुर नगर निवासी मोनु निराला, जदयू नेता मनदीप यादव, भाजपा ग्रामीण मंडल के नेता राकेश सिंह यादव सहित कई लोगों ने बधाई दी।