ओवरलोड अवैध बालू लदे 5 ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा थाना के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर फूहां से स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग के संयुक्त आपरेशन मे विपरीत दिशा सड़क मार्ग से जा रहे ओवरलोड बालू लदे पांच ट्रक को जब्त कर लिया।

वहीं खनन विभाग ने वाहनों को जब्त कर अज्ञात वाहन मालिक के उपर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना वसूली के लिए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध कारोबारी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।