अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच हो – सुमन सौरभ
ब्यूरो रिपोर्ट सहरसा
सहरसा:-जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के प्रदेश महासचीव सुमन सौरभ ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से सुशांत के मौत की सीबीआई सहित उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने कहा कि इस देश ने अपना होनहार बेटा खोया है।

यदि सुशांत को न्याय नहीं मिला तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार देते हुए सुमन सौरभ ने कहा कि आत्महत्या के जो दो मुख्य लक्षण होते हैं – मुंह से जीभ का बाहर निकलना और गर्दन की हड्डी का टूटना। ये दोनों सुशांत सिंह राजपूत में नहीं पाए गए है।

इसकी अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए ताकि फिर कोई सुशांत अपनी जान न गवाएं। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं एक प्लांड मर्डर हैं। करण जौहर सुशांत को टॉर्चर कर रहे थे। इसके अलावा सलमान खान, यशराज फिल्मस, टी सीरीज, धर्मा प्रोडक्शन ने उन्हें बैन कर दिया था। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा अनुराग कश्यप की फ़िल्म करने से इंकार करने के बाद से ही उनको शक था कि फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके जीवन को खतरा है। करण जौहर ने फिल्म ड्राइव को सिनेमाघरों में न रीलिज करके इसे नेटफ्लिक्स पर रीलिज किया। फ़िल्म बेफिक्रे के लिए पहले सुशांत का चयन किया गया था लेकिन बाद में उनसे फ़िल्म छीन ली गई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म रामलीला में आदित्य चोपड़ा के कहने पर सुशांत से फ़िल्म छीन ली गई। इस तरह तीन-चार महीनों में सुशांत सिंह राजपूत से छः फ़िल्में साइन करने के बाद छीन ली गई थी। यह सबकुछ एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया। हम केन्द्र व राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं नहीं तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए उतारू होंगे जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।