जगदीशपुर में पेड़ से टकराई एक्सयूवी कार, चालक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
बनारस से मुजफ्फरपुर लौटने के क्रम में हुई हादसा
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। सड़क दुर्घटना मे चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना धनागाई थाना क्षेत्र के आरा मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर एचपी पेट्रोल पम्प के समीप की है।बताया जाता है कि एक्सयूवी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी चला रहे वाहन मालिक के पुत्र शुभम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर सरैयागंज गोपालजी लेन निवासी श्रवण कुमार अपने पुत्र शुभम कुमार व एक अन्य सहयोगी के साथ बनारस से अपनी एक्सयूवी गाड़ी से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे।

तभी धनागाई थाना क्षेत्र मे नया टोला मोड़ से आधा किलोमीटर पश्चिम हिंदुस्तान पेट्रोल पम्प के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी चला रहे 21 वर्षीय शुभम कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि श्रवण कुमार व राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसे स्थानीय लोगो के मदद से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया।