बिजली करंट की चपेट में आने से स्वर्ण व्यवसायी की मौत

स्वर्ण व्यवसायियों ने शोक में बंद रखी दुकानें, दी श्रद्धांजलि

संवाददाता जितेन्द्र कुमार/बिहिया।भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित आदर्श विहार कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम बिजली करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय एक स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी।मृतक व्यवसायी का नाम निक्की कुमार है जो कि आरा के शिवगंज निवासी भुनेश्वर प्रसाद का पुत्र था।व्यवसायी की बिहिया में सोना-चांदी की दुकान है तथा फिलहाल बिहिया में हीं किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था। जानकारी के अनुसार उक्त व्यवसायी मंगलवार की देर शाम अपने कमरे का दरवाजा बंद करके अंदर में सामान व्यवस्थित कर रहा था। इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।बताया जाता है कि घटना के कुछ देर बाद अन्य लोगों को मामले की जानकारी हुई जिससे आनन-फानन में उसे बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया परन्तु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि दो दिन पूर्व हीं वह अपनी पत्नी व छह माह की बच्ची को डुमरांव स्थित उसके मायके छोड़कर आया था तथा फिलहाल कमरे में अकेला हीं था।घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन व उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था जिससे माहौल पुरी तरह से गमगीन रहा।

स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकान बंद कर दी श्रद्धांजलि

स्वर्ण व्यवसायी निक्की कुमार की मौत के बाद मर्माहत बिहिया नगर के सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने बुधवार को स्वतः अपनी दुकानें बंद रखी। घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों ने स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जवाहरलाल शर्मा के नेतृत्व में सोनार पटृ में बुधवार की शाम एक शोकसभा का आयोजन किया।इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृतक व्यवसायी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस मौके पर स्वर्ण व्यवसायी भीम प्रसाद, सोनू कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, शौकत अली, गोरख प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275