दहेज की बली चढ़ी थी चांदनी, हत्यारोपी पति गिरफ्तार
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड नंबर दस में सोमवार को गर्भवती महिला चांदनी की हुई मौत के मामले में मृतका के पिता ने हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को आरोपित कर केस दर्ज कराया है। जिला के बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा निवासी रणजीत सहनी (मृतका के पिता) द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पति बुधन मुखिया, ससुर बबलू मुखिया एवं सास भवानी देवी द्वारा दहेज की राशि नहीं देने पर मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। मालूम हो कि पटोरी वार्ड नंबर दस के निवासी बुधन मुखिया के गर्भवती पत्नी चांदनी देवी की अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गया था। जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पति पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट शुरु कर दिया था। सूचना मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली खंभे से बंधे पति बुधन मुखिया को मुक्त कर अपने कब्जे में ले लिया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बिहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। तथा अन्य नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।