अनुमति बिना एलबम शूटिंग करने के मामले में विजयश्री म्यूजिकल बिहारीगंज के निर्देशक पर होगी कार्रवाई
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव स्थित सुरसर नदी किनारे बोलबम सांग प्रस्तुति के तहत विजयश्री म्यूजिकल बिहारीगंज मधेपुरा के निदेशक संजय कुमार झा द्वारा बिना अनुमति के गाने की शूटिग कराने की जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद निदेशक समेत अन्य पर केस दर्ज कराई जाएगी। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच बिना अनुमति के एलबम बनाने के लिए शूटिग किया जा रहा था। शूटिग देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास गांव के लोग जुट गये थे। जुटे लोग बिना शारीरिक दूरी का पालन किये और बिना मास्क लगाए शूटिग देख रहे थे। इस बाबत बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि शूटिग किए जाने की किसी तरह की कोई जानकारी नही थी। मंगलवार को दूरभाष पर कुछ लोगों द्वारा यह जानकारी दी गई है। बताया गया कि बिना अनुमति की शुटिग की जा रही थी जहां दो हजार लोगों की भीड़ उमड़ गई थी। इसकी सूचना ना तो सीओ और ना ही थाना प्रभारी को दी गई थी। बीडीओ ने बताया कि सीओ इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांचोपरांत मामला दर्ज करा कर कार्यवाही किया जाएगा।