बाइक व शराब सहित तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड के गंगापार खवासपुर ओपी पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान 13 बोतल बिदेशी शराब व बियर बरामद किया है। वही एक बाईक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।लेकिन एक दूसरा बाइक पर बैठा शराब तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया।वहीं गिरफ्तार तस्कर कृष्णागढ़ गांव निवासी धीरेंद्र यादव के तस्कर पुत्र विक्की कुमार बताया गया है।

बताते चलें कि सोमवार शाम पुलिस ने भागड़ पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था । इसी दरम्यान शराब के साथ एक को तस्कर गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराब तस्कर के उपर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज जेल भेज दिया।पुलिस के इस कारवाई से शराब तस्करों मे हड़कंप मचा हुआ था। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व वर्तमान ओपी प्रभारी आर.पी. मंडल कर रहे थे जिसमें पुलिस बल के जवानो व चौकीदार मौके पर मौजूद हैं।