शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार भेजा गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही सरैंया गाँव एवं बाज़ार में छापेमारी कर शराब के धंधे में संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं दोनों गिरफ्तार आरोपी स्थानीय गाव के रामाशंकर यादव के पुत्र तुलसी यादव तथा मुन्ना साह का पुत्र राजेश यादव उर्फ पुईया बताया है।इससे पहले भी इन दोनों आरोपियों के घर पुलिस ने देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया था । उस दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहे थे।

सरैंया बाज़ार में रहने वाला पुईया पहले भी अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था । बता दे कि सरैंया बाज़ार में अवैध शराब की बिक्री जोरो शोर से चल रही है । इन क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब के कारोबारी शराब बिक्री कर रहे है।हालांकि पुलिस के कारवाई से शराब तस्कर लोगों मे हड़कंप मचा हुआ था।इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय व भारी संख्या मे पुलिस बल के जवान मौके पर उपस्थित थे।