बाइक से गिरकर तीन युवक जख्मी
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर
कोईलवर थाना के कपिलदेव चौक पर स्मारक स्थल मे शराब के नशे मे युवक ने बाइक से मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सहित तीनो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए।तीनो युवक किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे जो कपिलदेव चौक के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए।तीनों जख्मी युवक बिहटा गांव मनेर के मनोज कुमार,उपेंद्र कुमार व कलक्टर कुमार गांव छितनावा के बताया जाता है।

जख्मी लोगों को स्थानीय के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर मे ईलाज कराई हालांकि तीनों जख्मियों का स्थिति बेहतर बताई गई है।