पत्रकार के साथ मारपीट व जान मारने की मिली धमकी।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा।स्थानीय क्षेत्र के मोहनपुर करजा निवासी विश्वनाथ सिंह उर्फ मीठू सिंह के पत्रकार पुत्र संतोष कुमार सिंह के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने तथा पत्रकार के दरवाजे पर फायरिंग किये जाने को ले स्थानीय थाना में पीड़ित पत्रकार ने आवेदन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार द्वारा थाना को दिये आवेदन के अनुसार आठ लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे तथा मारपीट करते हुए तीन फायरिंग भी की।साथ ही जानसे मारने की धमकी भी दी गई। पत्रकार संतोष सिंह ने यह भी बताया कि उनके भतीजे को भी फोन कर आरोपियों ने उन्हें जानसे मारने की धमकी दी। इस संबंध में तीन नामजद तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया गया है थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी तथा दोषियों को संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।