अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा पूरे बिहार में हर जिला के महाविद्यालय में प्रदर्शन किया गया
संवाददाता सोनु शर्मा/आरा
आरा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे बिहार में एक साथ एक साथ हर जिला के महाविद्यालय के अंदर प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व चौधरी चौधरी द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित विभाग प्रमुख चंदन तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार अगर STET के हुई परीक्षा का परिणाम बिहार सरकार को जब रिजल्ट नहीं देना था तो परीक्षा क्यों लिया गया, छात्रों के साथ सोची -समझी रणनीति बनाकर उनका भविष्य के साथ खिलवाड़ बिहार विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्व भर में आए महामारी में छात्रों को लगने वाले शुल्क को माफ करने के लिए आग्रह किया गया था जिस पर अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जिस पर बिहार विद्यार्थी परिषद मजबूर होकर बिहार विधानसभा सभा घेराव करेगा। वही उपस्थित कैंपस अध्यक्ष अनिरुध सिंह ने कहा कि जिस तरीके से पूरे बिहार की शिक्षा व्यवस्था गिरते जा रही है, जो छात्रों के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए इसपे गंभीरता से कदम उठाए नहीं तो आने वाले समय में व्यापक आंदोलन के लिए तैयार रहे। प्रदर्शन मे नगर मंत्री अमित सिंह गौतम, हिमांशु रंजन,अंकुर पांडे,अनूप सिंह, राहुल राय,तुषार कांत, आशुतोष, विरु, निशांत, अभिषेक, छोटू और अन्य कई कार्यकरता सामिल थे।