छापेमारी के दौरान हत्याकांड सहित क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा करने वाला नामजद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा :- जिले के महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात थाना क्षेत्र के भागवतपुर एवं महपुरा में छापेमारी कर भागवतपुर निवासी उषा देवी हत्याकांड के आरोपित कारी पासवान एवं चंदेश्वरी पासवान को गिरफ्तार किया। जबकि महपुरा क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा करने के आरोपित नंदलाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष के साथ एएसआइ विजेन्द्र कुमार एवं कुमार विनोदानंद द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी की गई आरोपित की गिरफ्तारी की गई।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष दिसम्बर में भागवतपुर निवासी संजय पासवान की पत्नी उषा देवी की हत्या कर शव को बोल्डर के सहारे कोशी में फेंक दिया गया था। उषा के भाई पस्तवार निवासी मिथुन पासवान द्वारा महिषी थाना में पति संजय पासवान सहित नौ नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में मृतका के पति संजय पासवान, देवर विपिन पासवान एवं सुंदर पासवान ने जनवरी माह में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
वहीं छह मई को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय महपुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज को रखने के विरोध में कुछ ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा करने व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्रता करने का आरोपित नंदलाल सिंह को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इन लोगों की गिरफ्तारी से थोड़ी देर के लिए महिषी पुलिस चैन की सांस जरूर ली है।