2 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना लक्ष्मण कुमार झा
रिपोर्टर कुणाल कुमार सुपौल बिहार
सुपौल:-किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 2 सूत्री मांगों को लेकर किया छाती पीटी प्रदर्शन
लक्ष्मण कुमार झा ने कहा की बिहार में सबसे पहले राज सरकार अभिलंब कृषि उद्योग सहित पेपर मिल जूट मिल सिल्क उद्योग चीनी मिल सहित सभी प्रकार के उद्योग को चालू करते हुए बिहार के छात्र युवा नौजवान किसान मजदूर को समुचित रोजगार की व्यवस्था करें

क्योंकि जब हम सभी वोट देते हैं बिहार में तो क्यों जाएं रोजी रोजगार की तलाश में दूसरे पर देश क्यों जाए अच्छे शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश क्यों जाए अच्छे स्वास्थ्य के लिए दूसरे प्रदेश साथ ही कहा कि अभिलंब 3 महीने की लॉक डाउन की अवधी के सभी विद्यालय कोचिंग संस्थान मालिक अपना रूम किराया और फिश को माफ करने की घोषणा करें अगर अभिलंब हमारी यह 2 सूत्री मांग पूरी नहीं होती है तो फिर बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस बिहार विधान सभा की घेराव करेगी।
क्योंकि अभी कोचिंग संस्था प्राइवेट स्कूल मकान मालिक छात्रों को युवाओं को अपने फीस और रूम किराया के लिए काफी मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे ।।
धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ता… दीपक कुमार सिंह , प्रवीण कुमार सिंह , रजत ताती