खेलकूद:दिऊल में हुए नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में धमवल बना चैंपियन
क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया भाग
बलिगाँव को हरा विशेशवर राम स्मृति कप पर जमाया कब्जा
ज्योति बने मैन ऑफ द मैच व छोटू को मिला मैन ऑफ द सीरीज
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ककिला पंचायत के दिऊल गांव में पूर्व शिक्षक स्वर्गीय विशेशवर राम स्मृति कप शॉर्ट ग्राउंड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आर्यन क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया।
आयोजित मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया जमील अख्तर उर्फ़ टिल्लू खान, समाजसेवी बिंदेश्वर प्रसाद व राजेंद्र पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में शाहपुर प्रखंड के धमवल, उदवंतनगर,बलिगाँव,पसउर समेत अन्य भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

पूरे रात खेल के प्रदर्शन के पश्चात फाइनल मैच शाहपुर प्रखंड के धमवल व बलिगाँव की टीम ने अपना जगह सुनिश्चित की। दोनों टीमों के अंतिम प्रदर्शन में धमवल की टीम ने चार विकेट शेष रहते हुए बलिगाँव की टीम को हराकर विशेशवर राम स्मृति कप पर अपना कब्जा जमाया।धमवल टीम के खिलाड़ी ज्योति को मैन ऑफ द मैच व बलिगाँव टीम के खिलाड़ी सतीश आर्यन उर्फ छोटू को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।

आयोजन समिति के नीतीश आर्यन ने बताया कि सुखद मनोरंजन कराने एवं प्रेम व भाईचारे का संदेश देने के लिए मैच का आयोजन किया गया। मैच में अंपायर और स्कोरर की भूमिका अमित कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार व सतीश राज ने निभाई। सरोज कुमार ने कमेंट्री व उद्घोषक की बेहतर भूमिका का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में नीतीश आर्यन, सरोज कुमार व सतीश राज,नीरज कुमार सहित अन्य थे।