युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, गांव में दहशत का माहौल
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार
सहार:-स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा में एक युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटका हुआ होने की खबर मिलते ही गांव में बात आग की तरह फैल गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में हुई इस हत्या को प्रेम प्रसंग के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है जिसे मार कर पेड़ से लटका दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक हनुमान छपरा गांव निवासी हवालदार पांडे का 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार बताया जाता है।

मृतक युवक घर से नहाने को कह कर बाहर निकला था। परंतु रात के 8:00 बजे मृतक का शव गांव के बगीचे में पेड़ से लटका बरामद किया गया। इधर खबर की सूचना प्राप्त होते ही सहार थाना अध्यक्ष मनिंदर कुमार अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए आनन-फानन में हनुमान छपरा घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पेड़ से लटकते शव को बरामद किया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर हत्या किए जाने को लेकर मृतक के पिता हवलदार पांडे ने अपने पुत्र की हत्या में गांव की ही एक युवती समेत 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इस संबंध की जानकारी देते हुए पिरो डीएसपी ने बताया कि सहार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की हत्या के इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।