गोलीबारी व लूटपाट के मामले में एक बालू माफिया गिरफ्तार
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर
कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के मुखिया के परिजनों पर गोलीबारी व ईंट भट्ठे पर लूटपाट के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बालू माफिया को देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार युवक बड़हरा क्षेत्र के बभनगावा गांव के मुन्ना पांडेय के पुत्र ऋतिक पांडेय बताया जाता है जो विगत दिनों गोलीबारी मे संलिप्त था।आपको बता दें कल रविवार के शाम में मुखिया के परिजनों व किसानों ने अपने जमीन से अवैध बालू लदे वाहनों को रोक रहे थे।

जो बालू माफिया गिरोह द्वारा मुखिया के ईट भठ्ठा से लूटपाट,दहशत फैलाने के लिए दर्जनों रांउड फायरिंग की थी व किसानों को मारपीटकर गंभीर जख्मी कर दिया था।जिससे राजपुर पंचायत मुखिया के जख्मी भाई के ब्यान पर स्थानीय थाना में दस नामजद बालू माफियाओं को आरोपी बनाया है।पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन के साथ एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी के नेतृत्व पी.के भास्कर सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मियों मौके पर मौजूद थे।