150 बिदेशी बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर
कोइलवर थाना क्षेत्र के कुलहड़िया गांव से गुप्त सूचना मिलते ही 150 बिदेशी शराब की बोतलें जिनमे 8pm का सात बोतल व मेक डेवल विहस्की बीस बोतल तथा केन वियर 500ml का एक सौ सतर पीस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार शराब तस्कर स्थानीय गांव के माधव.सिंह के पुत्र शराब तस्कर अविनाश कुमार सिंह बताया जाता है।आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस को कुछ दिनो से शराब के लेकर गुप्त सूचना मिली थी।

जो शराब तस्कर अपने घर मे रख दूसरे कारोबारी लोगों को स्पलाई करने के लिए रखा था।जो पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय गांव से गिरफ्तार कर लिया।वहीं स्थानीय पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया।वहीं पुलिस के इस कारवाई से शराब तस्करों मे हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी पी.के भास्कर सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों मौके पर मौजूद थे।