बिजली के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के छिनेगांव में बिजली करंट के चपेट में आने से 55 वर्षीय रामबरन प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक स्थानीय गाव के स्व लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तेज आंधी और बारिश हो रही थी। उसी दौरान मृतक शौच करने बधार में गए हुए थे। जिसमें बधार में 11 हजार बोल्ट के बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था। स्पर्श होते ही करेंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गये। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों व परिजनों को लगी आनन-फानन में इलाज कराने सदर अस्पताल आरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजन घर लेकर वापस आ गए। मुआवजे के लिए शव को गांव में रखा गया। लोगो ने बीडीओ से मोबाईल से संपर्क स्थिति की जानकारी दी। मृतक बहुत ही गरीब परिवार का था। मजदूरी से परिवार का भरण पोषण होता था। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बिंदा देवी को कुछ समझ नही आ रहा था। मृतक के तीन पुत्र है। जिसमें सबसे बड़ा राजकुमार, विनय प्रसाद व सबसे छोटा गुड्डू प्रसाद भी मजदूरी से परिवार चलाता है।वहीं इस तरह के घटनाक्रम से गांव में गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया था।