कोरोना से जंग जीतने के लिए सबका सहयोग जरूरी: चेयरमैन
मास्क लगाने व समाजिक दूरी का ख्याल रखने का किया अपील
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के पश्चात नगर में नगर प्रशासन सड़कों पर उतर कर आते-जाते लोगों को मुंह पर मास्क लगाने व सावधानी बरतने की अपील कर रही है। नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू, जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ईश्वरानंद पाल, कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे पुलिसकर्मियों के साथ नगर में स्थित बैंक, दुकानदार और राहगीरों को मुंह पर गमछा और मास्क लगाने की अपील करते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल रखने को कहा।

वार्ड संख्या नौ में प्रवेश करने वाले मार्गो को पूरी तरह से बांस-बल्ली लगाकर बाहरी का प्रवेश बंद कर दी गई है। चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचाव की लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है।कोरोना का दस्तक अपने नगर क्षेत्र में भी दे दिया है।आज अगर हमने कोरोना पर जीत हासिल करनी है तो हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना होगा।उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि मुंह पर मास्क लगाकर और समाजिक दुरी का ख्याल रखें। यह खतरनाक वायरस है इससे बचना ही बेहद जरूरी है।