20 बोतल बिदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार भेजा गया जेल
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर त्रिभुवानी गाव स्थित एक बगीचा से 20 पीस किंगफिशर बियर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है । वहीं गिरफ्तार युवक स्थानीय गाव निवासी राणा प्रताप सिंह का पुत्र मंजीत सिंह है।पुलिस को बहुत दिनो से सूचना मिला था कि एक शराब धंधेबाज रोजाना बिक्री करता है।

अवैध तरीके से गाँव के बाहर बगीचा में शराब बिक्री का काम करता था। जिसकी सुचना गुप्त रुप से पुलिस को मिली थी । इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे।