हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, बाईक जब्त
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा – जिले के सौरबाजार पुलिस को हथियार व कारतुस के साथ दो अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। जानकारी देते हुए सौरबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को गस्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी किस्म के युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में मंडरा रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देखकर युवक बाईक की रफ्तार तेज कर भागने लगे ततपश्चात पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर धमसैना स्थित महावीर चौक के समीप से दो युवक को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में युवक के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस, दो मोबाईल और एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पूछताछ के क्रम में पहले ने सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोरी निवासी वीरेंद्र साह का पुत्र सागर साह बताया वहीं दुसरे ने सलखुआ थाना क्षेत्र के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के खुरेसान निवासी स्व० लक्ष्मी शर्मा का पुत्र नागेंद्र कुमार बताया है। सौरबाजार थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक खगड़िया जिले के बेलदौर थाना में दर्ज कांड संख्या 140/20 धारा 395 भा०द०वी० का वांछित भी था। मौके पर सौरबाजार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, एसआई शिवशंकर प्रसाद, सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।