जनाधिकार पार्टी द्वारा सात सुत्री मांगों को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस ।
संवाददाता कुणाल कुमार सुपौल
सुपौल:-जनअधिकार पार्टी किशनपुर द्वारा सात सुत्री मांगों को लेकर किसनपुर बाजार के सभी मार्गों में मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मशाल जुलूस जाप अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में निकाला गया। मुख्य मांगे थी स्कूल फीस व ट्यूशन फीस मांफ हो,बिहार के छात्रों का रूम रेंट माफ हो,सभी परिवारों का बिजली बिल माफ हो, मंझोले एवं छोटे व्यापारियों का 3 महिने का बिजली बिल, होल्डिंग टैक्स और EMI माफ हो, बेरोजगारों का एक डाटा तैयार करके सबके खातें में 10000 रूपेया दें, किसान जिनकी फसल लाॅकडान के कारण बर्बाद हो गई उनके खाते में खाद,बिजली के लिए 12000 रूपये दे।

मोके पर जाप अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का ये झुठासन सरकार प्रवासी मजदूरों से वादा किये थे कि हम सभी मजदूरों को बिहार में रोजगार देंगे लेकिन उस दिशा में कुछ नहीं कर रही है लाचार बेबस मजदूर पुनः फीर जान जोखिम पर बाहर के प्रदेशों में जाने को बेबस हैं। बगेर राशन कार्ड धारियों को अभी तक न तो राशन मिला है और न हीं राशन कार्ड निर्गत किया जा रहा है । जब पीडित कार्ड का मांग करने कार्यालय जाते हैं तो तानाशाही रूप अपनाते हुए उसी पर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है । नीतीश बाबू बिहारियों को कोरोना से खुद लडने छोड,अपना चुनाव लड़ने में लग गया है
सैकड़ों मजदूर बाहर के प्रदेशों से बिहार आने में मर गये जिससे उसको कोई लेना देना है । बिहार के किसान,मजदूर,लाचार,बेबस त्राहिमाम हैं। जो आने वाले विधानसभा में नीतीश कुमार को सबक सिखाने का काम करेगी ।
वह मशाल जुलूस में जन अधिकार पार्टी किशनपुर के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव एवं छात्र जाप के प्रदेश महासचिव प्रवीण पाठक एवं जाप के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे