दो पक्षों के विवाद में 6 राउंड फायरिंग पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होते-होते बची
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार
सहार:-सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव में आपसी विवाद एवं मारपीट की हुई है। दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान लगभग 6 राउंड फायरिंग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व की मारपीट की घटना को लेकर दो गुटों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई। जानकारी के मुताबिक 12 तारीख की देर शाम बरूही बाजार पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष का एक व्यक्ति जख्मी हो गया था।

इस संबंध में जख्मी के द्वारा सहार थाना में 2 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। उसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामला तनावपूर्ण बना हुआ था। शनिवार को दोनों पक्ष बरूही बगीचा में एक बार पुनः आपस में उलझ गए एवं वर्चस्व कायम करने के लिए दोनों ओर से फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है की पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से रह गई। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंची सहार एवं अजीमाबाद की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना अध्यक्ष मनिंदर कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पाई है।