बाइक व शराब सहित चार तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत खवासपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर शनिवार के दिन दोपहर एक बजे बाद 40 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाईक जब्त और चार शराब तस्कर गिरफ्तार किया।वहीं गिरफ्तार चारो शराब तस्कर में आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट निवासी राजकमल यादव व कुणाल सिंह, डोकटी थाना के धतुरी टोला निवासी मंटू कुमार मौर्य, रोहतास जिला के नोखा निवासी अजय कुमार उर्फ धन्नू कुमार है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महुली घाट के उतर छोटी पुलिया पर बाईक से आते दो सवार को देखा।

उसे रोका जब तलाशी लिया तो काले रंग के पिठू बैग से 750 एमएल के 10 बोतल बरामद हुआ। वही लौटने के दौरान पुलिस ने बागीचा के समीप दूसरे बाईक को रोका। तलाशी में 20 फ्रुटी और 375 एमएल के 10 बोतल बरामद हुआ।वहीं ख्वासपुर ओपी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि दो बाईक को जब्त किया गया है।पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वही चार तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।पुलिस के इस कारवाई शराब तस्करों मे हड़कंप मचा हुआ है।