नहीं रहे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गुणाकर मिश्रा, उनके निधन से इलाके में शोक की लहर
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-जिले के सोनवर्षा राज के सहसौल बथनाहा पंचायत के वार्ड नंबर-12 निवासी गुणाकर मिश्रा के निधन से परिजनों समेत इलाके में शोक की लहर दौर गई। पटना के रूबन मेमोरियल अस्पताल पटना मे उन्होंने 11 जून को अंतिम सांस ली। श्री मिश्र सुपौल के भेलाही मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। पैतृक गांव में बड़े पुत्र पुष्पराज ने इनको मुखाग्नि दी।

इनके निधन पर परिवार के सारे सदस्य और गांव के मुखिया, सरपंच तथा कई गणमान्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। बताते चले कि CSC ई गवर्नेंस इंडिया के जिला समन्यवक रूपेश रंजन ठाकुर के चाचा है मृतक। ये अपने पीछे भरे-पुरे परिवार को छोड़ गए। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिवार को आत्मसंबल दें।