नीलगाय के हमले से किसान की मौत
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव में नील गाय के हमले से किसान हुई मौत।।प्राप्त सूत्रों से बता दे कि बराप गांव निवासी संतोष महतो के पिता रामइक्षा महतो उम्र करीब 60 साल गुरुवार की देर रात्रि खेत पर जा रहे थे की रास्ते मे एक नीलगाय ने उस पर हमला कर दिया।जिससे सिर में काफी गंभीर चोट लगने से किसान की मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर गड़हनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजवया। शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और मृतक के परिजनों के लिखित शिकायत पर यूडी मामला 2/2020 दर्ज कर जांच शुरू की।जिसकी जानकारी गड़हनी थानाध्यक्ष मो.साजिद हुसैन ने दी।