जिले में दो पुलिसकर्मी समेत नौ नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 118 जबकि 63 व्यक्ति स्वस्थ होकर गए घर
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी समेत नौ और लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नौ लोगों को शामिल किए जाने के बाद जिले में संक्रमित की संख्या 118 हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में 63 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए।

इन लोगों को घटाने के बाद वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 55 हो गई है। जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि अबतक कुल 2252 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें 2117 का रिपोर्ट आ गया। इसमें 1939 रिपोर्ट निगेटिव आया, जबकि 134 रिपोर्ट लंबित है। डीएम ने पुन: जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अधिकांश समय घर में रहने का आग्रह किया साथ ही कहा है कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर अगर घर से निकलें तो मास्क का प्रयोग जरूर करें ताकि संक्रमण से बच सकें। वहीं दो पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की बात एसपी राकेश कुमार ने पुष्टि की है।