अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली फोरलेन पर पलटा चालक फरार।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा प्रखंड के बबुरा कोईलवर फोरलेन सड़क पर बबुरा भागड़ पुल के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर विपरीत बीचोबीच सड़क पर पलट गया।मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे ट्रैक्टर चालक विपरीत दिशा से दूसरे वाहन से ओवरटेक करने के दौरान सड़क पर पलट गया।और चालक वाहनछोड़ मौके से फरार हो गया।जाम में गर्मी के मौसम मे लोग भुखे प्यासे बिलिबलाते रहेे व स्थानीय प्रशासन को कोसते नजर आए वहीं फोरलेन वाहन के पलटने से घंटों तक के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई।

आपको बता दें कि इस फोरलेन सड़क पर छोटे छोटे नाबालिग लड़के बालू लदे वाहनों को अनियंत्रित होकर सरपट दौड़ लगा रहे हैं।जिससे आए दिन लोग दुघर्टना व जाम से जूझ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालको मे अवैध बालू ढोने को लेकर अफरातफरी का माहौल बना रहता है।जिससे अनियंत्रित होकर वाहनों के परिचालन करने से दुघर्टना घटित व जाम की समस्या प्रतिदिन बना रहता है।खास बात यह है कि बड़हरा फोरलेन के आसपास दर्जनों गांवों में बालू स्टाक किया जा रहा जिससे टीप लगाने को लेकर बालू ढोनेवाले चालकों ने अनियंत्रित परिचालन शुरू कर दिया है वही स्थानीय प्रशासन नजारा देख पीछे हट जा रहा है।