अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से तोरणद्वार धराशायी ग्रामीणों मे आक्रोश।

संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर

कोईलवर प्रखंड अंतर्गत कोईलवर बबुरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर बाजार व पचरुखियां कला स्थित एक संत शिरोमणि बलदेव द्वार का तोरणद्वार सांसद के निधि से कुछ दिन पहले बनवाया गया था।जो कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने तोरणद्वार व एक ग्रामीण सड़क का शिलापट्ट को टक्कर मार मौके से फरार हो गया।सूत्रों के मुताबिक पचरुखियां कला गांव के सोन नदी के तटवर्ती इलाके में ब्राडसन कंपनी द्वारा छोटे बालू कारोबारी लोगों के मिलीभगत से हाईकोर्ट के नियमों को धज्जियाँ उड़ा अवैध बालू खनन करवाया तथा वाहनों को चढ़ाई करने के लिए पोकलेन मशीन द्वारा तटबंध को कटाई करवा हजारों वाहनों को ग्रामीण सड़कों से बालू की ढुलाई किया जा रहा है जो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने विगत बृहस्पतिवार के शाम में तोड़कर फरार हो गया।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण सड़क व गलियों से अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन शुरू होने से जाम व दुघर्टना को लेकर काफी भयभीत हो गए हैं जो कि दरवाजे से बाहर निकलने मे काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है।सुनने में अटपटा लगेगा लेकिन सच्चाई यह है कि मुख्य मार्ग पर जाम व दुघर्टना का लोग शिकार होते हैं लेकिन ये नजारा स्थानीय क्षेत्र के पचरुखियां कला,राजापुर सहित अन्य कई गांव में देखने को मिल रहा है।हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को भोजपुर व पटना के उच्च अधिकारियों को ईमेल द्वारा आवेदन पत्र सौंपा है।लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।अब सैकड़ों ग्रामीण आंदोलन करने की चेतावनी जारी किया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275