बाइक दुघर्टना मे युवक जख्मी।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा प्रखंड अंतर्गत ख्वासपुर के नयका टोला सड़क पर बाइक दुघर्टना मे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने बाइक से सब्जी मंडी जा रहा था लेकिन बाइक दुघर्टना होने से गंभीर जख्मी हो गया।

जख्मी युवक स्थानीय गांव के अशोक सिंह के पुत्र दीपक बताया गया है।सड़क दुघर्टना होते ही स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज कराई और फोन द्वारा परिजनों को सूचना दी।हालांकि युवक का पैर में गंभीर जख्म हो गया और स्थिति बेहतर बताया गया है।