बाइक व शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/कोईलवर
कोईलवर थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित हरिपुर के समीप बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार।दोनों तस्कर के पास से दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया।दोनों शराब तस्कर बड़हरा क्षेत्र के चातर गांव के मुन्ना कुमार एवं बिनोद कुमार बताया जाता है।हालांकि और चार शराब तस्कर साथ में थे लेकिन शराब सहित दो बाइक छोड़कर भाग निकले।

वहीं पुलिस जब्त अज्ञात बाइक मालिक के उपर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।छापेमारी के नेतृत्व पीके भास्कर व दरोगा तेजनारायण सिंह मौके पर मौजूद थे।