कोरोना संकट के बीच अनलॉक 1 होते ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भोजपुर के कार्यकर्ताओं के साथ किया वर्चुअल संवाद
भोजपुर बक्सर के साथियों के साथ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ वर्चुअल संवाद
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं अन्य वरीय नेताओ ने जदयू कार्यकर्ताओ को किया उत्साहित
नीतीश कुमार ने कहा आगामी चुनाव में सोशल मिडीया की भूमिका महत्वपूर्ण
भोजपुर से पूर्व सांसद मीना सिंह , पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा भी कार्यक्रम में रहे लाइव
संवाददाता धर्मेंद्र कुमार/आरा
आरा:-कोरोना संकट के बीच अब राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए कार्यक्रम चला रहे है ।जिसकी शुरुआत 7 जून को भाजपा के कार्यक्रम से हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओ को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया गया । वहीं राजद द्वारा 7 जून को ही गरीब अधिकार दिवस के रूप में मना कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया गया ।

वहीं सत्ता पक्ष के जदयू पार्टी द्वारा 7 जून से ही पूरे बिहार के जदयू के कार्यकर्ताओं से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं अन्य वरीय नेता लगातार संवाद कर रहे हैं । प्रतिदिन लगभग चार पांच जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का संवाद चल रहा है।

आज इसी क्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह जी , लोकसभा संसदीय दल के नेता ललन सिंह जी , बिहार सरकार के मंत्री संजय झा जी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी जी, बिहार सरकार की मंत्री विजेंद्र यादव जी भोजपुर और बक्सर के साथियों के साथ वर्चुअल संवाद किए। जिसमें भोजपुर एवं बक्सर के लगभग 100 कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जुम एप्प के माध्यम से सीधे जुड़ अपने नेताओं का भाषण सुन रहे थे, वही सभी सक्रिय सदस्य एवं जदयू के हजारों समर्थक लाइव लिंक के माध्यम से अपने नेताओं का भाषण सुन रहे थे । इस कार्यक्रम के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला ।
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप गांव गांव में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएं । पिछले 15 साल में बिहार सरकार ने विकास के जो नक्शा खींचे हैं उस से लोगों को अवगत कराएं । वही इन्होंने कोरोना संकट के बीच होने वाले आगामी चुनाव को लेकर कहा कि आगामी चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत बड़ी होगी इसलिए सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर निश्चित रूप से सक्रिय हो जाए । साथ ही उन्होंने भोजपुर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि भोजपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही आरा में मेडिकल कॉलेज होगा । वही बक्सर में एग्रीकल्चर के क्षेत्र में सरकार ने जो कार्य किया है उसका उन्होंने जिक्र किया । लगभग 55 मिनट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल संवाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित किए और बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं लोककल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए। वही इन्होंने कोरोना महामारी में बिहार सरकार ने बिहार वासियों के लिए जो भी कदम उठाए हैं उसका जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी इसे गांव-गांव में प्रचारित करें । साथ ही विपक्षियों को तार्किक जवाब भी दे । वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के वैसे लोग जो बाहर कार्य करने गए थे और कोरोना महामारी के बीच बिहार को लौटे हैं वैसे लोगों को सरकार रोजगार की व्यवस्था करने के लिए संकल्पित है। उसके लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है , किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
वही राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह राज्यसभा संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह जी ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए तथा अभी से ही बूथ स्तर पर तैयारी करने को कहा ।

इस लाइव कार्यक्रम में भोजपुर से जुड़े प्रमुख साथियों में पूर्व सांसद मीणा सिंह , पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य, प्रभात रंजन, प्रो सत्यनारायण सिंह , विशाल सिंह, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, भीम पटेल, शम्भू सोनी ,जय प्रकाश चौधरी, सुनील पाठक, अवधेश पांडेय, मनोज उपाध्याय, सुषमलता जी, मनजी चौधरी, अभय विश्वास भट्ट, मनु सिंह, चीकू सिंह, मोहित सिंह, रतिकांत तिवारी, उमेश नारायण बेड़िया सहित कई थे ।