पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा – जिले के सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया ओपी क्षेत्र की पुलिस ने बसाही हाटबाजार के समीप से राजेश महतो नामक व्यक्ति को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति चिड़ैया ओपी क्षेत्र के बसाही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुल कुमारी ने बताया कि चिड़ैया ओपी क्षेत्र के हाटबाजार के समीप अजय महतो नामक व्यक्ति मछली खरीदने के लिए बाजार आया था इसी दौरान राजेश महतो नामक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद उत्पन हो गया।

उसी दौरान राजेश महतो दहशत फैलाने की नीयत से लोडेड देशी कट्टा लहराने लगा और फायरिंग करने का प्रयास कर रहा था। जिसकी सूचना चिड़ैया ओपी पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंच कर लोडेड देशी कट्टा के साथ राजेश महतो को गिरफ्तार कर थाने ले आई। तलाशी लेने के दौरान पुलिस को उसके पास से एक 18 इंच का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति की आपराधिक इतिहास खगांलने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजेश महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।