लालू जी का 73 वां जन्मदिन पर गरीबो भोजन कराकर मनाया गया जन्मदिन
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित राजद कार्यालय पर प्रखण्ड अध्यक्ष मो रफी के नेतृत्व में 11 जुन को गरीबों के मसीहा,जन जन के नेता, सामाजिक, न्याय एवं धर्म निरपेक्षता के महायोद्धा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्मदिन सोशल डिस्टेंनसिंग नियमों का पालन करते हुए सादा समारोह के रूप में मनाया गया।

इस बार जन्मदिन के मौके पर न केक काटा,न मोमबत्ती जला और न जलसे के रूप में बैलून उड़ाया गया। बल्कि इस बार उनके जन्म दिन के अवसर पर “गरीब सम्मान दिवस”के रूप में सैकड़ो गरीबों को भोजन कराकर सम्मान दिया जाएगा। लालू जी गरीब, गुरबों, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरुरत मंदो की हर लड़ाई लड़ने वाले एक ऐसे राजनेता है जिनका जीवन मानवीयता को समर्पित रहा है। गरीबों के लिए पूर्ण संवेदना और तानाशाहों के विरुद्ध मुखर संघर्ष भी लालू यादव की पहचान रही है।
मौके पर उपस्थित पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र यादव, संजय निराला,श्री निवास यादव, भिखारी राम, अरविंद शाह, योगेन्द्र महतो,रमजान कुरैशी, सोनू,प्रकाश, सभी राजद के कार्यकर्ता शामिल थे।