कल जगदीशपुर में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर। कल जगदीशपुर क्षेत्र की बिजली चार घन्टे गुल रहेगी।

इस बात की जानकारी विधुत विभाग के कनीय अभियंता रवि भूषण और जितेंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को विधुत शक्ति उपकेंद्र जगदीशपुर मे 33 केवी का तार बदलने को लेकर विधुत आपूर्ति प्रशाखा जगदीशपुर से चलने वाले सभी फीडर सहित दुल्हीनगंज प्रशाखा समय 10 बजे से 2 बजे दिन तक बंद रहेगा।